Prahlad Singh Patel

Prahlad Singh Patel
Prahlad Singh Patel is Member of Parliament of Damoh Loksabha Constituency (Elected to loksabha in 2014) in Madhya Pradesh & He is a former union minister of state of India. He was minister of state for coal in Third Vajpayee Ministry. He was elected to Lok Sabha from Balaghat in Madhya Pradesh in 1999.

He was born on 28 June, 1960 at Gotegaon, Distt. Narsinghpur (Madhya Pradesh) to Shri Mulam Singh Patel & Smt. Yashodabai Patel. Prahlad Singh Patel holds a degree in B.Sc., LL.B., and M.A. and is an advocate by profession. His Younger Brother Jalam Singh Patel is MLA of Narsinghpur.

Previously he was elected to the Lok Sabha from the Seoni seat.
He Is also the National President of “Asanghatit majdur sangh” & a member of BJP National Executive.

Biography
Born June 28, 1960 at Gotegaon, Distt. Narsinghpur (Madhya Pradesh) to Shri Mulam Singh Patel & Smt. Yashodabai Patel. Shri Patel is married to Smt. Pushpalata Singh Patel

Post Graduate
B.Sc., LL.B., M.A. (Philosophy)
Rani Durgawati University, Jabalpur

Member of Parliament
Damoh, Madhya Pradesh
Bharatiya Janata Party

प्रहलाद सिंह पटेल सांसद दमोह

श्री प्रहलाद सिंह पटेल का जन्म 28 जून 1960 को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव नगर में हुआ था । इनके पिताजी का नाम श्री मुलाम सिंह पटेल एवं माताजी का नाम श्रीमती यशोदा बाई है । इनका विवाह २ दिसम्बर 1991 को श्रीमती पुष्पलता पटेल के साथ हुआ था । आपके एक पुत्र व दो पुत्री है। आपने बी.एस.सी. की शिक्षा आदर्श विज्ञान महाविद्यालय,जबलपुर एवं एल.एल.बी.एम.ए. दर्शनशास्त्र की शिक्षा विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (मध्य प्रदेश) से की है। आपका व्यवसाय कृषि है। आपका स्थानीय निवास बोस वार्ड,गोटेगांव है।आपका वर्तमान निवास एफ-23,सैनिक सोसायटी,शक्ति नगर,जबलपुर (म.प्र.) है।

छात्र जीवन में आप सन 1980-81 में साइंस कॉलेज-विश्ववद्यालय छात्र संघठन जबलपुर केअध्यक्ष रहे। 1984 से सहयोग क्रीड़ा मंडल के संस्थापक सदस्य के रूप में अहम भूमिका निभा रहे है। सहयोग क्रीड़ा मंडल के द्वारा विगत 30 वर्षों से सरकार के बिना सहयोग से निरंतर राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

ग्रहित पद
वर्ष 1985 -वर्ष में एक माह तक पदयात्रा कर जान चेतना का संचार किया।
वर्ष 1986-90 तक -सचिव युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी एवं इसी समय युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी रहे।
वर्ष 1989 -प्रथम बार नौ वीं लोकसभा में सांसद निर्वाचित हुए।
वर्ष 1990-91 – में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति समिति एवं कृषि मंत्रालय में सदस्य रहे।
वर्ष 1990-91 – सदस्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सदस्य सलाहकार समिति कृषि मंत्रालय,नई दिल्ली।
वर्ष 1996 – पुनः निर्वाचित ग्यारहवीं लोकसभा में दूसरी बार सांसद बने।

वर्ष 1997 – जबलपुर में कोसमघाट लोहकरी में भूकम्प पीड़ितों के लिए अस्थायी मकान बनाने हेतु श्रमदान दिया।
सचेतक – भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल लोक सभा
सदस्य- शहरी एवं ग्रामीण विकास
सदस्य – प्रिविलेज समिति
सदस्य – सलाहकार समिति कृषि मंत्रालय

वर्ष 1998 – महानिदेशक-नेहरू युवा केंद्र संघठन नयी दिल्ली
निदेशक – एल.आई.एन.पी.ई.ग्वालियर

वर्ष 1999 – पुनः निर्वाचित तेरहवीं लोकसभा में तीसरी बार सांसद बने।
वर्ष 1999-2000 – सदस्य विज्ञान एवं तकनीकी,पर्यावरण एवं वन सदस्य कमेटी।
वर्ष 2000-2003 – सदस्य सलाहकार समिति खदान एवं खनिज मंत्रालय,नई दिल्ली
वर्ष 2003, 24 मई – केंद्रीय राज्य मंत्री कोयला मंत्रालय,भारत सरकार
वर्ष 2011 – नर्मदा स्वच्छत्ता अभियान के तहत माँ नर्मदा को दूषित होने से बचने के लिए नरसिंहपुर जिले में 110 कि.मी.पदयात्रा की।
वर्ष 2012 सितम्बर – भारतीय जनता मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते नयी दिल्ली लाख़ों मजदूरों की महारैली एवं विशाल प्रदर्शन।

सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ : – “श्री श्री बाबा श्री जी “के सानिध्य में निर्विकार पथ के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास,ग्रामीण किसानो का विकास तथा नशामुक्ति अभियान के तहत स्मैक्स का नशा करने वालो को केम्प लगा कर नशामुक्त किया।

विशेष रुचि – निर्विकार पथ द्वारा लोगों के जीवन को विकार मुक्त करके विकसित करना।
स्पोर्ट्स एवं क्लब सदस्यता – कबड्डी,बालीबॉल,एथलेटिक्स:सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव ।
सामाजिक दायित्व- माँ नर्मदा की पूर्ण परिक्रमा वर्ष 1994-2005

– कोर्ट मेम्बर,जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय,नयी दिल्ली।

वर्तमान समय में दमोह संसदीय क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे है।

इनके मार्गदर्शन में विगत 4 वर्षों से नर्मदाखंड सेवा संस्थान के माध्यम से नशामुक्ति अभियान,रक्तदान शिविर जिसमे 1065 युवाओं ने स्वेच्छिक रक्तदान किया,नेत्र शिविर जिसमे 356 नेत्र रोगियों का सफल नेत्र ऑपरेशन किया गया युवा नेतृत्व प्रशिक्षण इत्यादि गतिवधियां संचालित की जा रही है। 27 वर्षों में पहली बार संस्थान द्वारा खिलाडियों को खेल के विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहित करके,बेहतर प्रदर्शन हेतु मंच प्रदान किया।

सदस्य :
– ग्रामीण विकास संबंधी स्थायी समिति
– संसदीय सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति
– सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति
– केंद्र भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार सलाहकार समिति
– राष्ट्रीय कार्यकारणी भाजपा

Credit and Information Source : http://prahladsinghpatel.org/about
Image Credit : https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1424697904475471&set=a.1381091838836078.1073741825.100008058248202&type=3

Recommendations –
Prahlad Singh Patel’s name was proposed & recommended by –
– Dr. H.S. Patel, Jabalpur
– Ch. Vikram singh, Devnagar
– Shri Tarun Shivhare, Damoh.

The article on Shri Patel was added to www.Lodhirajput.org Dated 4th Nov, 2017.

You may also like...

Hindu Lodhi International Community